कांग्रेस नेता राहुल गांधी असम दौरे पर थे, जहां उन्होंने मशहूर गायक जुबीन गर्ग के परिवार से मुलाकात की। राहुल गांधी उनके घर पहुंचे, जुबीन की याद में जलती लौ के पास मौन रखा और परिवारजनों से संवेदना प्रकट की। असम की राजनीति, संस्कृति और संवेदनाओं से जुड़ने की यह राहुल की एक खास पहल मानी जा रही है। इस मुलाकात को लेकर कांग्रेस समर्थक भावुक हैं और सोशल मीडिया पर इसे खूब शेयर किया जा रहा है। <br /> <br />#RahulGandhi #ZubeenGarg #AssamNews #CongressNews #RahulInAssam #IndianPolitics #ZubeenGargFamily #RahulGandhiVisit #AssamUpdate #PoliticalNews